चलो वैष्णव माता के द्वार भजन लिरिक्स

चलो वैष्णव माता के द्वार,
वहाँ मिलता है माँ का प्यार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है,
इन्हें पूजे सारा संसार,
करे माँ सबका बेड़ा पार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।।

तर्ज – ये पैसा बोलता है।



ये माँ है बड़ी बलशाली,

इसकी है शान निराली,
पर्वत पर रहती मैया,
कहलाये पहाड़ों वाली,
करे माँ का धरती श्रंगार,
बहे चरणों में गंगाधार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।।



जो माँ के दर पर आये,

जीवन को धन्य बनाये,
माता की कृपा से भक्तो,
सब पाप ताप मिट जाये,
भरे वरदानों से भंडार,
नहीं इनसा कोई दातार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।।



चलो वैष्णव माता के द्वार,

वहाँ मिलता है माँ का प्यार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है,
इन्हें पूजे सारा संसार,
करे माँ सबका बेड़ा पार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।।

– रचनाकार संगीतकार एवं गायक –
मनोज कुमार खरे।


Previous articleभस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ लिरिक्स
Next articleजबसे हुई है तेरी मेहरबानी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here