चलो चलो सखी अब जाना हरि भेज दिया परवाना

चलो चलो सखी अब जाना,
हरि भेज दिया परवाना।।



एक दूत जबर चल आया,

सब लश्कर लाव मंगाया,
किया बीच नगर के थाना,
हरि भेज दिया परवाना,
चलों चलों सखी अब जाना,
हरि भेज दिया परवाना।।



गढ़ कोट किला गिरवाया,

सब द्वार बंद करवाया,
अब किस विध हो रहाना,
हरि भेज दिया परवाना,
चलों चलों सखी अब जाना,
हरि भेज दिया परवाना।।



जब दूत महल में आवे,

वे तुरंत पकड़ ले जावे,
तेरा चले ना एक बहाना,
हरि भेज दिया परवाना,
चलों चलों सखी अब जाना,
हरि भेज दिया परवाना।।



वो पंथ कठिन है भारी,

कर संग सामान तैयारी,
‘ब्रह्मानंद’ फेर नहीं आना,
हरि भेज दिया परवाना,
चलों चलों सखी अब जाना,
हरि भेज दिया परवाना।।



चलो चलो सखी अब जाना,

हरि भेज दिया परवाना।।

Singer – Pappu Ji Sharma
Upload By – Suresh khoda jaipur


Previous articleबागेश्वर मेरी किस्मत का परचा आज निकाल दो
Next articleलेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here