दादी चरणों में तेरे पड़ी मैया तुझको निहारूं खड़ी लिरिक्स
दादी चरणों में तेरे पड़ी,
मैया तुझको निहारूं खड़ी,
हाथ किरपा का रख दे जरा,
हाथ किरपा का रख दे जरा,
लागि नैनो में असुवन झड़ी,
मैया तुझको निहारूं...
केसर मैया तू भूल ना जाना मेरा सोया भाग जगाना लिरिक्स
केसर मैया तू भूल ना जाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
तर्ज - ओ फिरकी वाली।
दे दे...
ध्यानु की तरह अम्बे मेरा नाम अमर कर दो भजन लिरिक्स
ध्यानु की तरह अम्बे,
मेरा नाम अमर कर दो,
चरणों में मिट जाऊं,
भक्ति की नजर कर दो,
ध्यानु की तरह अम्बें,
मेरा नाम अमर कर दो।।
चोला बसंती माँ,
पहना...
मेरी नैया पार लगेगी माँ खड़ी है तू उस पार लिरिक्स
मेरी नैया पार लगेगी,
माँ खड़ी है तू उस पार,
ना कोई माझी साथ में,
ना हाथों पतवार।।
तर्ज - देना हो तो दीजिये।
जीवन रूपी नाव भवानी,
चलती तेरे...
मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी भजन लिरिक्स
मैया तुमसे मेरी,
छोटी सी है अर्जी,
मानो या ना मनो,
आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रखले तू,
चरणों के पास।।
तर्ज - मिलना हमें तुमसे।
मैं नित उठ के दादी,
मंदिर बुहारूँगा,
तुम्हे...
शेरावाली के दरबार में होती है सुनवाई भजन लिरिक्स
शेरावाली के दरबार में,
होती है सुनवाई,
सारे जग की महारानी ये,
जगदम्बा महामाई,
शेरावाली के दरबार मे,
होती है सुनवाई।।
जिसने माँगा मैया तुझसे,
पल में झोली भर गई,
मैया तेरी...
लगा दादी चरणों का ध्यान भजन लिरिक्स
लगा दादी चरणों का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
अपने बच्चो को देती ये,
अपने बच्चो को देती ये,
मुंह माँगा वरदान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
लगा दादी...
सर पे चुनरिया लाल और हाथों में मेहंदी रचाई है माता भजन
सर पे चुनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल,
सर पे चूनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई...
दादी इतनी किरपा करिये दर पे आवता रवा भजन लिरिक्स
दादी इतनी किरपा करिये,
दर पे आवता रवा,
मैं तो थारे दरबार से,
माँ मांगता रवा।।
तर्ज - थारे सेठ जी रो सेठ।
थोड़ो थोड़ो देवोगा तो,
बार बार आवाँगा,
दादी...
माँ को जो भी पुकारेगा मन से भजन लिरिक्स
माँ को जो भी पुकारेगा मन से,
दौड़ी आयेंगी मैया जतन से।।
सबका जीवन संवारेगी माता,
माता होती कभी न कुमाता,
उनका पूजन करो तन ओ मन से,
दौड़ी...