बाबोसा ये अर्जी है मैं वैसी बन जाँऊ जो तेरी मर्जी है
बाबोसा ये अर्जी है,
मैं वैसी बन जाँऊ,
जो तेरी मर्जी है।।
तर्ज - ये मेरी अर्जी है।
लफ्जो का टोटा है,
हो ज़िक्र बाबोसा का,
अश्को से होता है।।
छम...
सुनो बाबोसा मेरे सरकार तू इतना ना करियो श्रंगार
सुनो बाबोसा मेरे सरकार,
तू इतना ना करियो श्रंगार,
नजर लग जायेगी,
नजर लग जायेगी।।
तर्ज - मेरे बांके बिहारी लाल।
तोरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लगे तोरा...
जहाँ चरण पड़े बाईसा के मंदिर वहाँ बन जाता
जहाँ चरण पड़े बाईसा के,
मंदिर वहाँ बन जाता,
बाबोसा धाम कहलाता,
बाबोसा धाम कहलाता।।
तर्ज - जहाँ डाल डाल पर सोने की।
श्री बाबोसा ने बाईसा पर,
अपनी कृपा...
आओ भोग लगाओ बाबोसा छप्पन भोग तैयार जी
आओ भोग लगाओ बाबोसा,
छप्पन भोग तैयार जी।
दोहा - छप्पन भोग लगवा थाने,
घणी करा मनुहार,
वेगा पधारो बाबोसा,
भोला भगता रे द्वार।
आओ भोग लगाओ बाबोसा,
छप्पन भोग तैयार...
मेरे बाबोसा का जिसके सर पे हाथ है लिरिक्स
मेरे बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है,
ये रहता सदा,
अपने भक्तों के साथ है,
सर पे हाथ है,
फिर क्या बात...
मैं चूरू जाँऊगी बाबोसा दरबार में
मैं चूरू जाँऊगी,
बाबोसा दरबार में,
हो बाबोसा दरबार में,
मैं झुमु गाऊँगी,
बाबोसा दरबार में,
हो बाबोसा दरबार में,
अ र र र र र।।
चूरू में बाबोसा का,
बड़ा प्यारा...
जिसने लिया तेरा नाम उसका हर काम हुआ
जिसने लिया तेरा नाम,
उसका हर काम हुआ,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
ये आठो याम हुआ,
अपने भक्तो पर तुमने,
उपकार किया,
खुशियो भरा तुमने ही,
संसार दिया,
जग में तेरी...
तुमसे मिलकर बाबोसा मुझको
तुमसे मिलकर,
बाबोसा मुझको,
और भी कुछ,
नही भाता है।।
एक आस तू ही,
विश्वास तू ही,
तुझपे ही उम्मीदे ठहरी है,
आ पास मेरे,
रहूं साथ तेरे,
तुम बिन हर,
ख्वाहिश अधूरी है।।
बाबोसा...
तेरे बिना कोई सुने ना बाबोसा भजन
तेरे बिना कोई सुने ना,
किससे कहूँ बाबोसा मेरी वेदना,
राह नजर आये ना,
तेरे बिना कोई सुनें ना।।
तर्ज - तेरे बिना जिया जाये ना।
दर दर की...
जबसे मिला तेरा प्यार बाबोसा भजन लिरिक्स
जबसे मिला,
तेरा प्यार बाबोसा,
मैंने जीवन दिया,
तुझपे वार बाबोसा,
जब से मिला,
तेरा प्यार बाबोसा।।
तर्ज - पलको का घर तैयार।
कोई नही था जब सहारा,
न कोई थी मंजिल,
मेरी...