बिन पानी के नाव खे रही है माँ नसीब से ज्यादा दे रही है लिरिक्स

बिन पानी के नाव खे रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।

तर्ज – श्याम चूड़ी बेचने आया।



भूखें उठते है भूखे तो सोते नहीं,

दुःख आता है हमपे तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।



उसके लाखों दीवाने बड़े से बड़े,

उसके चरणों में कंकर के जैसे पड़े,
फिर भी आवाज मेरी सुन रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।



मेरा छोटा सा घर महलों की रानी माँ,

मेरी औकात क्या महारानी है माँ,
साथ ‘बनवारी’ माँ रह रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।



ज्यादा कहता मगर कह नहीं पा रहा,

आंसू बहता मगर बह नहीं पा रहा,
दिल से आवाज ये आ रही है,
Bhajan Diary Lyrics,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।



बिन पानी के नाव खे रही है,

माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।

Singer – Madhuri Madhukar


Previous articleभरी उनकी आँखों में है कितनी करुणा भजन लिरिक्स
Next articleमैं श्याम नाम जपूँ जग जानता भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here