भोले के दर पे जो भी दर्शन को आता है लिरिक्स

भोले के दर पे जो भी,
दर्शन को आता है,
उनकी कृपा से प्राणी,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है।bd।

तर्ज – जिंदगी की राहों में।



शिव से ही सारी सृष्टि,

मुक्ति के दाता है,
जग का जो पालन करते,
भाग्य विधाता है,
देवता भी जिनके आगे,
सर को झुकाते है,
उनकी कृपा से प्राणी,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है।bd।



जीवन की नैया का,

भोले ही खिवैया है,
मोह माया ममता का,
माँ बाप भैया है,
भूले भटके भक्तो को,
राह दिखाता है,
उनकी कृपा से प्राणी,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है।bd।



सावन में बाबा धाम,

जा के जल चढ़ाएंगे,
महिमा भोले बाबा की,
सबको बताएंगे,
संकट से भक्तो को,
हरपल बचाता है,
उनकी कृपा से प्राणी,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है।bd।



भोले के दर पे जो भी,

दर्शन को आता है,
उनकी कृपा से प्राणी,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है,
सब कुछ पाता है।bd।

Singer – Srishti Lakshmi Thakur

देखे – भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है।


Previous articleजब देखा तुझे मुरली वाले दिल हमारा तो बस में नहीं है लिरिक्स
Next articleबिन पिये नशा हो जाता है जब सुरत देखूं मोहन की लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here