भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो लिरिक्स

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

तर्ज – मेरे बांके बिहारी लाल तू।



जबसे इसने अपनाया है,

जीने का ढंग सिखलाया है,
मन में रहता उत्साह,
नहीं अब सुख दुःख की परवाह,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।



मैं जग में निर्भय घूम रहा,

इसकी मस्ती में झूम रहा,
इसने बदली तकदीर,
मिटाके हर मुश्किल गंभीर,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।



मिलते है इसके दीवाने,

कुछ जाने और कुछ अंजाने,
उनसे मिलता जो प्यार,
क्या देगा कोई रिश्तेदार,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।



ये प्यार बहुत ही करता है,

और भाव हृदय में भरता है,
‘बिन्नू’ का ये मनमीत,
झुमके गाऊं इसके गीत,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।



भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,

अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

Singer – Upasana Mehta


Previous articleश्याम कुंड भक्तो का झुंड भजन लिरिक्स
Next articleधन्य हुई सांवेर की धरती जहाँ लगे दरबार तुम्हारा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here