भक्त का मान कभी टलता नही भजन लिरिक्स

भक्त का मान कभी टलता नही,

सब कुछ बदल जाता है यहाँ,
पर लेख विधि का बदलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भक्त का मान कभी टलता नही,
भगत का मान कभी टलता नहीं।।



मीरा हो गई तेरी दीवानी,

इकतारे पे भजन किया,
तेरे भगत को चैन से मोहन,
राणा ने जीने ना दिया,
फिर कोई ना करता भरोसा,
विष अमृत जो बनता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं।।



भरी सभा में द्रुपद सुता का,

चीर दुशासन हरने लगा,
पांडव कुल की पटरानी के,
आँख से आंसू झरने लगा,
फिर कोई ना करता भरोसा,
चीर द्रौपदी का जो बढ़ता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं।।



नरसिंह भक्त ने किया भरोसा,

लुटा दिया धन दौलत को,
मिला दिया मिट्टी में सब कुछ,
मर्यादा और शौहरत को,
फिर कोई ना करता भरोसा,
हाथ नरसी का जो भरता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं।।



हे प्रभु तेरे भगत को मेरा,

बारम्बार है प्रणाम,
‘बनवारी’ मैं किस लायक हूँ,
देना चरणों में स्थान,
प्रभु से मिलना बड़ा सरल है,
भक्त प्रभु का मिलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नही,
भगत का मान कभी टलता नहीं।।



सब कुछ बदल जाता है यहाँ,

पर लेख विधि का बदलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भक्त का मान कभी टलता नही,
भगत का मान कभी टलता नहीं।।

Singer : Saurabh Madhukar


Previous articleमैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने भजन लिरिक्स
Next articleगोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here