भजले श्याम फिर ये जनम दोबारा मिले ना मिले भजन लिरिक्स

भजले श्याम फिर ये जनम,
दोबारा मिले ना मिले,
दोबारा मिले ना मिले,
मझधार में मांझी तो मिलेगा,
किनारा मिले ना मिले,
किनारा मिले ना मिले।।

तर्ज – तेरे नाम हमने किया है।
(स्थायी)



ये जीवन है कर्ज प्रभु का,

व्यर्थ कहीं ना जाए,
दुनिया की रौनक में मन का,
मीत बिछड़ ना जाए,
ढूंढे से तुमको कहीं,
श्याम प्यारा मिले ना मिले,
श्याम प्यारा मिले ना मिले।।



मन मंदिर में श्याम बसाकर,

बस एक बार निहारो,
मिल जाए जब नैन प्रभु से,
प्रेम से नाम पुकारो,
नैनो को नैनों से,
इशारा मिले ना मिले,
इशारा मिले ना मिले।।



सोच समझ जीवन में ‘संजू’,

क्या खोया क्या पाया,
माटी की एक काया पाकर,
तू दिन दिन इतराया,
जाने के बाद नामो निशान,
तुम्हारा मिले ना मिले,
तुम्हारा मिले ना मिले।।



भजले श्याम फिर ये जनम,

दोबारा मिले ना मिले,
दोबारा मिले ना मिले,
मझधार में मांझी तो मिलेगा,
किनारा मिले ना मिले,
किनारा मिले ना मिले।।



भजले श्याम फिर ये जनम,

दोबारा मिले ना मिले,
दोबारा मिले ना मिले,
मझधार में मांझी तो मिलेगा,
किनारा मिले ना मिले,
किनारा मिले ना मिले।।

Singer – Sanju Sharam Ji


Previous articleॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय लिरिक्स
Next articleजय जय हो गणेश काटो हमरे कलेश भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

5 COMMENTS

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here