भजन करने से क्या होगा भजन लिरिक्स

भजन करने से क्या होगा,

दोहा – इंसान इंसान को क्या देता है,
करम तेरे अच्छे हो तो,
वो बिन मांगे सब देता है।

करम खोटे तो ईश्वर का,
भजन करने से क्या होगा,
किया परहेज़ ना कुछ भी,
दवा खाने से क्या होगा,
करम खोटे तो ईश्वर का,
भजन करने सें क्या होगा।।



तू खाली हाथ आया है,

व खाली हाथ जाएगा,
पथिक मालिक करोडो का,
ये कहलाने से क्या होगा,
करम खोटे तो ईश्वर का,
भजन करने सें क्या होगा।।



समय पर एक ही ठोकर,

बदल देती है जीवन को,
जो ठोकर से भी ना समझे,
तो समझाने से क्या होगा,
करम खोटे तो ईश्वर का,
भजन करने सें क्या होगा।।



समय बीता हुआ हरगिज़,

कभी ना हाथ आएगा,
लिया चुग खेत चिड़ियों ने,
तो पछताने से क्या होगा,
करम खोटे तो ईश्वर का,
भजन करने सें क्या होगा।।



मुसीबत तो टले हरगिज़,

सदा हिम्मत ही रखने से,
मुकद्दर पर भरोसा कर,
के सो जाने से क्या होगा,
करम खोटे तो ईश्वर का,
भजन करने सें क्या होगा।।



करम खोटे तो ईश्वर का,

भजन करने सें क्या होगा,
किया परहेज़ ना कुछ भी,
दवा खाने से क्या होगा,
करम खोटे तो ईश्वर का,
भजन करने सें क्या होगा।।

Singer – Prashant Suryavanshi

टिप – ख़ास भजन भजन डायरी यूजर्स के लिए :),
इस भजन को ‘लगन तुमसे लगा बैठे‘ तर्ज पर भी,
गा सकते है।


Previous articleजो भी हारेगा तुझे निहारेगा श्याम भजन लिरिक्स
Next articleहे बिहारी जु हे बिहारी जु मेरी जिन्दगी की आरजू बस तू ही तू
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here