बरसाने की ओ राधा प्यारी,
अब रखना लाज हमारी।।
तर्ज – तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले।
बिगाड़ो ना खिलौना समझके,
हम भी तेरे बनाए हुए है,
बिगाड़ो ना खिलौना समझके,
हम भी तेरे बनाए हुए है,
चाबी भरदो श्री राधे हमारी,
हम पुराने तुम्हारे पुजारी,
बरसानें की ओ राधा प्यारी,
अब रखना लाज हमारी।।
तुमको ढूंढा है गली गली में,
तुमको खोजा है डगर डगर पे,
तुमको ढूंढा है गली गली में,
तुमको खोजा है डगर डगर पे,
इतनी लो ना परीक्षा हमारी,
किरपा करो भानु दुलारी,
बरसानें की ओ राधा प्यारी,
अब रखना लाज हमारी।।
सारी दुनिया का मैं हूँ सताया,
तेरे बरसाने में लाढो आया,
सारी दुनिया का मैं हूँ सताया,
तेरे बरसाने में लाढो आया,
सुध लिजो वृषभानु दुलारी,
तुमने दासो की विपदा है टारी,
बरसानें की ओ राधा प्यारी,
अब रखना लाज हमारी।।
चाँद तारे है तुमसे ही शोभित,
जर्रे जर्रे में तू ही बसी है,
चाँद तारे है तुमसे ही शोभित,
जर्रे जर्रे में तू ही बसी है,
लाड़ले बस इतनी तमन्ना,
कभी छूटे ना लगन तुम्हारी,
बरसानें की ओ राधा प्यारी,
अब रखना लाज हमारी।।
बरसाने की ओ राधा प्यारी,
अब रखना लाज हमारी।।
स्वर – पारस जी लाड़ला।