बन्दे तेरा रे नही रे ठिकाना चेतावनी भजन लिरिक्स

बन्दे तेरा रे नही रे ठिकाना,
एक ना एक रोज,
पडे़गा तुझे जाना रे,
बन्दें तेरा रे नहीं रे ठिकाना।।



बीत गया बचपन ढली रे जवानी,

आया रे बुढ़ापा देख रोया रे प्राणी,
बदल गया रे सब होके पुराना रे,
बन्दें तेरा रे नहीं रे ठिकाना।।



जैसा करा है तुने वैसा ही भरा है,

गीता के पन्नो में ये सब लिखा है,
मोह ममता से मन को हटाना रे,
बन्दें तेरा रे नहीं रे ठिकाना।।



दुनिया को कहते हो ये सब हमारे,

साथ जाये ना तेरे महल चोबारे,
खाली आया जग में खाली हाथ जाना रे,
बन्दें तेरा रे नहीं रे ठिकाना।।



‘राव राजेंदर’ मन में विचारा,

दिन बन्धु दीनानाथ एक है सहारा,
सिमरन करके मुक्ति को पाना रे,
बन्दें तेरा रे नहीं रे ठिकाना।।



बन्दे तेरा रे नही रे ठिकाना,

एक ना एक रोज,
पडे़गा तुझे जाना रे,
बन्दें तेरा रे नहीं रे ठिकाना।।

स्वर – राजकुमार जी स्वामी।
Upload – Rakesh Singh Poswal
8849216176


Previous articleदो दो गुजरीया के बीच में अकेलो सावरियो लिरिक्स
Next articleभक्ति रा मार्ग झीणा रे संतो राजस्थानी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here