बचपन से माँ ने मुझे श्री श्याम सिखाया है लिरिक्स

बचपन से माँ ने मुझे,
श्री श्याम सिखाया है,
तू ही है मात पिता,
तू ही हमसाया है,
बचपन से मां ने मुझे,
श्री श्याम सिखाया है।।

तर्ज – एक प्यार का नगमा।
देखे – बचपन से सुना हमने।



तूतलाती बोली से,

तेरा नाम ही सीखा है,
ये होश संभाले जब से,
बस दर तेरा देखा है,
गोदी में रखकर सिर,
तूने सहलाया है,
तू ही है मात पिता,
तू ही हमसाया है,
बचपन से मां ने मुझे,
श्री श्याम सिखाया है।।



रहमत से तेरी श्याम,

सांसे मेरी चलती है,
दिल की हर धड़कन बस,
तेरी माला जपती है,
मैंने जब भी पुकारा तुझे,
अपने साथ ही पाया है,
तू ही है मात पिता,
तू ही हमसाया है,
बचपन से मां ने मुझे,
श्री श्याम सिखाया है।।



कोई भी विपदा श्याम,

मुझे छू नहीं पाती है,
ये मोरछड़ी तेरी श्याम,
पहरा जो लगाती है,
हारे के साथी हो तुम,
मैंने तो पाया है,
तू ही है मात पिता,
तू ही हमसाया है,
बचपन से मां ने मुझे,
श्री श्याम सिखाया है।।



‘किंशु’ ने बुना सपना,

बस तेरा हो जाऊं,
ये सांस चले जब तक,
बस भजन तेरे गांऊ,
मांगा जो दर से तेरे,
वो प्यार भी पाया है,
तू ही है मात पिता,
तू ही हमसाया है,
बचपन से मां ने मुझे,
श्री श्याम सिखाया है।।



बचपन से माँ ने मुझे,

श्री श्याम सिखाया है,
तू ही है मात पिता,
तू ही हमसाया है,
बचपन से मां ने मुझे,
श्री श्याम सिखाया है।।

Singer – Kinshuk Sharma
Lyrics – Bimal Kumar Sharma
9460275480


Previous articleकुटुंब तजि शरण राम तेरी आयो भजन लिरिक्स
Next articleम्हारो वर छे सांवरियो मीराबाई भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here