बाबूजी मेरा टिकिट क्यो लेता देसी भजन लिरिक्स

म्हारो खर्चा मालिक पूरे,
मैं वाका नाम पर रेता,
बाबूजी मेरा टिकिट क्यो लेता,
मेरा टिकिट क्यो लेता।।



तीन गुणा का डिब्बा बणाया,

मन का इंजन जोता,
काम क्रोध रा फुकया कोयला,
अणि में चेतन सिटी देता,
बाबूजी मेरा टिकिट क्यों लेता,
मेरा टिकिट क्यो लेता।।



तीर्थवासी आया रेल में,

आवागमन में रेता,
होय निरंजन फिरा जगत में,
कोड़ी पास नही रखता,
बाबूजी मेरा टिकिट क्यों लेता,
मेरा टिकिट क्यो लेता।।



राता पिला सिग्नल बनाया,

सोहंग तार खिंचता,
अड़ा ओडद का लीना आसरा,
ऐसी लेंन जमता,
बाबूजी मेरा टिकिट क्यों लेता,
मेरा टिकिट क्यो लेता।।



निर्भय होकर आया जगत में,

दाम पास नही रखता,
माया की नही बांधा गाँठड़ी,
मैं तो वह वनियारा में रेता,
बाबूजी मेरा टिकिट क्यों लेता,
मेरा टिकिट क्यो लेता।।



अमरापुर से चिट्ठी उतरी,

हेला पाड कर देता,
गुजर गरीबी में कनोरं बोले,
अमर पास कर लेता,
बाबूजी मेरा टिकिट क्यों लेता,
मेरा टिकिट क्यो लेता।।



म्हारो खर्चा मालिक पूरे,

मैं वाका नाम पर रेता,
बाबूजी मेरा टिकिट क्यो लेता,
मेरा टिकिट क्यो लेता।।

Singer : Dhanraj Ji Joshi
Sent By : Deepak Vasita
Phone : 7984866581


Previous articleहाथ जोड़ चरणों में करता नमन बालाजी भजन लिरिक्स
Next articleसबसे पहले थने मनावा भगतो के रखवाले भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here