बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए लिरिक्स

बाबा तुम जो मिल गए,

दोहा – वो नाव कैसे चले,
जिसका कोई खेवनहार ना हो,
तेरा गुणगान कैसे करूँ,
जहाँ पर तेरा दीदार ना हो।



बाबा तुम जो मिल गए,

फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

तर्ज – यारों सब दुआ करो।



तेरा दर सांवरे जो मिलता नहीं,

दर दर मारा मारा फिरता कहीं,
तन मन वारुं भी तो कम सांवरे,
खुशियां लुटाये तू गज़ब सांवरे,
लागि रहे तेरी बाबा दिल में लगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।



चेहरे से तेरे बाबा नूर टपके,

देखे जाएँ आँखें पलकें ना झपके,
जिसपे निगाहें बाबा कर देता तू,
उसके तो वारे न्यारे कर देता तू,
जादुगारे जादुगारे तेरे ये नयन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।



हँसता ये गाता घरबार दे दिया,

फुलवारियों सा परिवार दे दिया,
रोज़ सुबह शाम जय जयकार तेरी हो,
‘लहरी’ चाहे दिल से पुकार तेरी हो,
भावों से भरे है बाबा तेरे ये भजन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।



बाबा तुम जो मिल गए,

फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

Singer – Uma Lahari Ji


Previous articleपर्दा जरा हटा दे बाबा ओ खाटू वाले लिरिक्स
Next articleआईजी जगमग जागी केसर वाली ज्योत भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here