बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है भजन लिरिक्स

बाबा श्याम मेरे काम,
आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।।

तर्ज – दीनानाथ मेरी बात।



मैंने ली थी ओट बाबा,

तेरे चरणन की,
खूब रखी लाज दाता,
तुमने निर्धन की,
किये एहसान इतने,
जितने सितारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।।



भक्तो पे आंच कभी,

आने नहीं देता,
आनबान शान कभी,
जाने नहीं देता,
तेरे चरणों के दास,
कभी नहीं हारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।।



सुख का समुन्दर भरा,

जीवन लुटिया में,
महलो जैसे ठाट किये,
मेरी कुटिया में,
साक्षात देखे तेरी,
दया के नज़ारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।।



रही बंधी बात जात,

तेरी करामात थी,
जो भी किया तुमने किया,
मेरी क्या औकात थी,
‘गजे सिंह’ ने तो तेरे,
पांव चुचकारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।।



बाबा श्याम मेरे काम,

आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।।

Singer / Upload – Aman Saraf
9034241451


Previous articleमेरा श्याम रंगीला है मेरा मुरलीवाला ये घनश्याम रंगीला है
Next articleबाबो जाणे रे भाया बाबो जाणे भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here