बाबा ने मेरे वास्ते,
क्या कुछ नहीं किया,
सौ बार शुक्रिया,
तेरा सौ बार शुक्रिया,
हंड्रेड बार शुक्रिया,
तेरा मिलियन बार शुक्रिया,
हारे हुए भक्तो का,
सहारा है सांवरा,
हर कोई कह रहा है,
हमारा है सांवरा।।
तर्ज – एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा।
जो इसकी धुन में रम गया,
इसका ही हो गया,
आया ना कोई खाली हाथ,
वो दरबार जो गया,
दातारों का दातार है,
प्यारा है सांवरा,
हर कोई कह रहा है,
हमारा है सांवरा।।
नटवर है नन्दलाल है,
वो नन्द किशोर है,
गोकुल में क्या वृन्दावन में,
वो चारों और है,
खाटू में अपना,
भक्त उतारा है सांवरा,
हर कोई कह रहा है,
हमारा है सांवरा।।
कल तक जो मुझसे बात भी,
करते ना थे कभी,
मिलने लगे हैं आज,
मुझसे प्यार से सभी,
सबकी नज़र में मुझको,
उभारा है सांवरा,
हर कोई कह रहा है,
हमारा है सांवरा।।
‘प्रशांत’ गा रहा है,
‘विजय’ लिख रहा भजन,
जिनको देखो इनके ही,
भजनो में है मगन,
ये मैं नहीं गाता,
गवा रहा है सांवरा,
हर कोई कह रहा है,
हमारा है सांवरा।।
बाबा ने मेरे वास्ते,
क्या कुछ नहीं किया,
सौ बार शुक्रिया,
तेरा सौ बार शुक्रिया,
हंड्रेड बार शुक्रिया,
तेरा मिलियन बार शुक्रिया,
हारे हुए भक्तो का,
सहारा है सांवरा,
हर कोई कह रहा है,
हमारा है सांवरा।।
Singer – Prashant Suryavanshi