बाबा का जन्मदिन आया है खुशियों का संदेसा लाया है

बाबा का जन्मदिन आया है,
खुशियों का संदेसा लाया है,
जितने भी लाडले श्याम के है,
सबको बाबा ने बुलाया है,
बाबा का जनम दिन आया हैं,
खुशियों का संदेसा लाया है।bd।

तर्ज – कलयुग में सिद्ध हो।



रींगस से निशान उठाएंगे,

जयकारे श्याम के लगाएंगे,
हैप्पी बर्थडे खाटू वाले,
रस्ते भर कहते जाएंगे,
पूरा एक बरस इंतजार किया,
तब जाकर यह दिन आया है,
बाबा का जनम दिन आया हैं,
खुशियों का संदेसा लाया है।bd।



बाबा के जन्मदिन पर खाटू,

नगरी दुल्हन सी सजाई है,
कहीं ढोल नगाड़े बाज रहे,
और कहीं बजे शहनाई है,
बाबा के दीवाने झूम रहे,
और मस्त धमाल मचाया है,
बाबा का जनम दिन आया हैं,
खुशियों का संदेसा लाया है।bd।



सुन्दर फूलों को चुन चुन कर,

बाबा का श्रृंगार कराएंगे,
और रंग बिरंगे गुब्बारे,
दरबार में हम लगवाएंगे,
जो देखे बस वो यही कहे,
आज चाँद जमीं पर आया है,
Bhajan Diary Lyrics,
बाबा का जनम दिन आया हैं,
खुशियों का संदेसा लाया है।bd।



बाबा का जनम दिन आया है,

खुशियों का संदेसा लाया है,
जितने भी लाडले श्याम के है,
सबको बाबा ने बुलाया है,
बाबा का जनम दिन आया हैं,
खुशियों का संदेसा लाया है।bd।

Singer – Rajesh Lohia


Previous articleमेरे गिरधारी मदन गोपाल नजर कहीं लग जाए ना लिरिक्स
Next articleआये श्याम धणी सरकार लीले पे असवार री
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here