अपने प्रेमी को मेरे बाबा इतना भी मजबूर ना कर भजन लिरिक्स

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर,
तेरे होते जगवालो के,
आगे झुक जाए ना सर,
अपने प्रेमी को मेरें बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।।

तर्ज – रो रो कर फरियाद करा हाँ।



चौखट पे जिस दिन से कन्हैया,

सिर ये आके झुका दिया,
स्वाभिमान से जीना जग में,
तुमने हमको सीखा दिया,
जहां विश्वास के दीप जगाए,
वहां निराशा क्यू करे असर,
अपने प्रेमी को मेरें बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।।



श्याम श्याम जो कहकर तुमसे,

रात दिन ही आस करें,
जग वालों को कहते फिरते,
श्याम कभी ना निराश करे,
फूल खिले जहां श्याम नाम से,
वो गुलशन ना जाए बिखर,
अपने प्रेमी को मेरें बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।।



दानी होकर कैसे कन्हैया,

देना सहारा भूल रहे,
जिसका सब कुछ तुम हो कन्हैया,
वो क्यू फिर मजबूर रहे,
‘दीपक’ अर्जी तुमसे बाबा,
सुध ले लो तुम अब आकर,
Bhajan Diary Lyrics,
अपने प्रेमी को मेरें बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।।



अपने प्रेमी को मेरे बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर,
तेरे होते जगवालो के,
आगे झुक जाए ना सर,
अपने प्रेमी को मेरें बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।।

गायक / प्रेषक – कुंवर दीपक।
8700018045


Previous articleखुद से भी ज्यादा है तुम पे विश्वास सांवरे भजन लिरिक्स
Next articleतेरे दामन की छाँव में बाबा तेरी पनाह में भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here