ये हिरसो हवस की मंडी है अनमोल रतन बिक जाते है

ये हिरसो हवस की मंडी है,

दोहा – कोई आये कोई जाये,
ये तमाशा क्या है,
मैं तो समझा नही ये महफिले,
दुनिया क्या है।



ये हिरसो हवस की मंडी है,

अनमोल रतन बिक जाते है,
कागज के कड़कते नोटो पर,
दुनिया के चमन बिक जाते है,
ये हरश हवस की मंडी है,
अनमोल रतन बिक जाते है।।



हर चीज यहां पर बिकती है,

हर चीज का सौदा होता है,
इज्जत भी बेचीं जाती है,
ईमान ख़रीदे जाते है,
ये हरश हवस की मंडी है,
अनमोल रतन बिक जाते है।।



बिकते है मुल्लो के सजदे,

पंडित के भजन बिक जाते है,
बिकती है दुल्हन की रातें,
मुर्दो के कफन बिक जाते है,
ये हरश हवस की मंडी है,
अनमोल रतन बिक जाते है।।



ये हिरस हवस की मंडी है,

अनमोल रतन बिक जाते है,
कागज के कड़कते नोटो पर,
दुनिया के चमन बिक जाते है,
ये हरश हवस की मंडी है,
अनमोल रतन बिक जाते है।।

गायक – हल्केराम जी।
प्रेषक – रामस्वरूप लववंशी
8107512367


Previous articleऔरा के आंगण काई खेलो म्हारा जिन्द बाबा भजन लिरिक्स
Next articleयही वो तंत्र है यही वो मंत्र है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here