अंजनी का लाला बड़ा मतवाला,
दोहा – बजरंगबली को सुमिरिये,
धरिये चित में ध्यान,
संकट में रक्षा करे,
बाबा पवन पुत्र हनुमान।।
अंजनी का लाला बड़ा मतवाला,
अंजनी का लाला बड़ा मतवाला,
सालासर तेरा धाम,
दुनिया में बाला तेरा बड़ा है नाम।।
रवि के सनमुख बाला तेरा,
मंदिर बड़ा निराला,
रे बाला तेरा मंदिर बड़ा निराला,
सारी दुनिया शीश झुकाये,
दुःख मिटाना तेरा काम,
दुनिया में बाला तेरा बड़ा है नाम।।
लक्ष्मण जी की जान बचाने,
संजीवन बूटी लाये,
रे बाला तु तो संजीवन बूटी लाये,
घोल संजीवन लखन पिलाई,
जाग उठे बलवान,
दुनिया में बाला तेरा बड़ा है नाम।।
अहिरावण ने युद्ध में बाला,
राम लखन को चुराया,
रे बाला वो तो राम लखन को चुराया,
अहिरावण को मार को बाला,
दोनों के प्राण बचाये,
दुनिया में बाला तेरा बड़ा है नाम।।
राजू थारो प्रेम पुजारी,
चरणों में शीश नवावे,
हो बाला तेरे चरणों में शीश नवावे,
रफीक तेरा भजन बनावे,
दुनिया में है बड़ा नाम,
दुनिया में बाला तेरा बड़ा है नाम।।
अंजनी का लाला बड़ा मतवाला,
अजनी का लाला बड़ा मतवाला,
सालासर तेरा धाम,
दुनिया में बाला तेरा बड़ा है नाम।।