अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स

अजब है भोलेनाथ ये,
दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा,
भूत प्रेत नित करे चाकरी,
सबका यहाँ गुज़ारा,
अजब है भोलेंनाथ ये,
दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा।।

तर्ज – जनम जनम का साथ है।



बाघ बैल को हरदम,

एक जगह पर राखे,
कभी ना एक दूजे को,
बुरी नज़र से ताके,
कही और नही देखा हमने,
ऐसा गजब नज़ारा,
अजब है भोलेंनाथ ये,
दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा।।



गणपति राखे चूहा,

कभी सर्प नही छुआ,
भोले सर्प लटकाए,
कार्तिक मोर नचाए,
आज का कानून नही है तेरा,
अनुशाशित है सारे,
अजब है भोलेंनाथ ये,
दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा।।



अजब है भोलेनाथ ये,

दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा,
भूत प्रेत नित करे चाकरी,
सबका यहाँ गुज़ारा,
अजब है भोलेंनाथ ये,
दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा।।

Singer – Dhiraj Kant


Previous articleशादी चले रचाने शंकर भूत बजाए थाल भजन लिरिक्स
Next articleआया श्याम धणी का मेला खाटू की गली दम दमके लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

  1. बहुत अच्छा ही अच्छा भजन है
    सुन कर तन मन सब धन्य हो गया
    धीरज भाई को हम शुभम गोस्वामी का नमस्कार है
    धन्यवाद आपका धीरज जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here