ऐसा क्या जादू कर डाला मुरली जादूगारी ने भजन लिरिक्स

ऐसा क्या जादू कर डाला,
मुरली जादूगारी ने,
किस कारण से संग में मुरली,
रखी है गिरधारी ने,
बाँस के एक टुकडे में,
ऐसा क्या देखा बनवारी ने,
किस कारण से संग में मुरली,
रखी है गिरधारी ने।।



कभी हाथ में कभी कमर पे,

कभी अधर पे सजती है,
मोहन की सांसो की थिरकन,
से 
पल में ये बजती है,
काहे इतना मान दिया है,
काहे इतना मान दिया,

बंसी को गिरवर धारी ने,
किस कारण से संग में मुरली,
रखी है गिरधारी ने।।



एक पल मुरली दूर नही क्यों,

साँवरिये के हाथो से,
रास नहीं रचता इसके बिन,
क्यों पूनम की रातों में,
काहे को सौतन कह डाला,
काहे को सौतन कह डाला,

इसको राधे रानी ने,
किस कारण से संग में मुरली,
रखी है गिरधारी ने।।



अपने कुल से अलग हुई,

और अंग अंग कटवाया है,
गरम सलाखों से इसने,
रोम रोम बिन्धवाया है,
तब जाके ये मान दिया है,
तब जाके ये मान दिया,

बंसी को कृष्णा मुरारी ने,
इस कारण से संग में मुरारी,
रखी है गिरधारी ने।।



त्याग तपस्या क्या है ‘सूरज’,

ये मुरली समझाती है,
प्रेम करो मुरली के जैसा,
कान्हा हर पल साथी है,
सच्चे प्रेम को ढूंढ़ता रहता,
सच्चे प्रेम को ढूंढ़ता रहता,

मोहन दुनिया सारी में,
ये कारण है संग में मुरली,
रखी है गिरधारी ने।।



ऐसा क्या जादू कर डाला,
मुरली जादूगारी ने,

किस कारण से संग में मुरली,
रखी है गिरधारी ने,
बाँस के एक टुकडे में,
ऐसा क्या देखा बनवारी ने,
किस कारण से संग में मुरली,
रखी है गिरधारी ने।।


Previous articleखाटू के कण कण में बसेरा करता साँवरा भजन लिरिक्स
Next articleतेरे पहरे बिन बालाजी महारः भुत बड़ें जा से
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

4 COMMENTS

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here