अहलवती का लाला करता कमाल है

अहलवती का लाला,
करता कमाल है,
खाटू वाला श्याम,
नीले घोड़े पे सवार है,
प्रेमियों को दर पे,
बुलाया करो जी,
बाबा भक्तों को,
दर्श दिखाया करो जी बाबा,
बाबा भक्तों को,
दर्श दिखाया करो।।



रंग बिरंगे बागे में,

बाबा बड़े सजते है,
ग्यारस की वो रात बाबा,
इनने सोणे लगते,
मंद मंद मुस्काया करो जी,
बाबा भक्तों को,
दर्श दिखाया करो।।



श्याम नाम के,

गूंजे जयकारे है,
कोई कहता बाबा,
कोई हारे के सहारे है,
कद मोर छड़ी लहराया करो जी,
बाबा भक्तों को,
दर्श दिखाया करो।।



कोई आवे पैदल कोई,

पेट पलनिया आता है,
कोई प्रेमी श्याम कुण्ड में,
डुबकी लगाता है,
थोड़ा मधुर पे प्यार लुटाया करो जी,
बाबा भक्तों को,
दर्श दिखाया करो।।



अहलवती का लाला,

करता कमाल है,
खाटू वाला श्याम,
नीले घोड़े पे सवार है,
प्रेमियों को दर पे,
बुलाया करो जी,
बाबा भक्तों को,
दर्श दिखाया करो जी बाबा,
बाबा भक्तों को,
दर्श दिखाया करो।।

गायक – मधुर जी।
9414655260


Previous articleछोटा सा योगी अलख जगावे नगरी की गली गली म्ह
Next articleश्री राम अयोध्या आए है पैगाम खुशी का लाए है
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here