आई पूनम की रात बड़े भागन से शरद पूर्णिमा भजन लिरिक्स

आई पूनम की रात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



फिर से बाजेगी उनकी मुरलिया,

छम छम छनकेगी पाँव में पायलिया,
होगी मधुर मधुर बात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



आई मिलन की स्वर्णिम बेला,

अजर अमर मेरा पिया अलबेला,
मिली प्रेम की सौगात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



मोतियन मांग सजाऊंगी सजनी,

आई आई रे सखी शरद की रजनी,
तान बंसी बजात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



महका मधुबन खिल गई कलियाँ,

सज गई ‘चित्र विचित्र’ सब अलियाँ,
आज पकड़ेंगे हाथ बड़े भागन से,
Bhajan Diary Lyrics,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



आई पूनम की रात बड़े भागन से,

आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र महाराज जी।


Previous articleतेरे खाटू की मिटटी है जादू भरी भजन लिरिक्स
Next articleजनम दिवस है आपका मनाने को श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here