आये नहीं घनश्याम जो साड़ी सर से सरकी द्रोपदी भजन लिरिक्स

आये नहीं घनश्याम,
जो साड़ी सर से सरकी,
सर की सरकी पाँचो वर की,
आस लगी है मोहे गिरधर की,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।
aaye nahi ghanshyam jo saadi sar se sarki
तर्ज – छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ।
ये भी देखें – दासी मुझे बना दिया।



पाँचों पति सभा में बैठे,

जैसे बैठी नारी,
द्रोणाचार्य पितामह बैठे,
नीचे गर्दन डारी,
अपनों ने मुख मोड़ लिया है,
मोहे केवल आस तिहारी,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।



याद करो उस दिन की मोहन,

अंगुली कटी तिहारी,
फाड़ के साडी अपने तन की,
बाँधी तुरंत मुरारी,
बेगे पधारो नाथ हरि तुम,
लुट ना जाए लाज हमारी,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।



भरी सभा में एकली ठाड़ी,

मैं किस्मत की मारी,
दुशासन मेरी साड़ी खींचे,
हुई शरम से मैं पानी,
पूर्ण रूप से किया समर्पण,
आओ ना आओ अब मर्ज़ी तिहारी,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।



आये नहीं घनश्याम,

जो साड़ी सर से सरकी,
सर की सरकी पाँचो वर की,
आस लगी है मोहे गिरधर की,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।

Singer & Writer – Sangeeta Rathore


Previous articleजबसे मैया जी तेरा द्वार मिला भजन लिरिक्स
Next articleमेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटू वाले लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here