आया जन्मदिन झूमेंगे श्याम भजन लिरिक्स

आया जन्मदिन झूमेंगे,
झूमेंगे हम झूमेंगे,
बनके दीवाने घूमेंगे,
घूमेंगे हम घूमेंगे,
छाई कैसी बहार है,
ये भक्तो का त्यौहार है,
आया जनम दिन झूमेंगे,
झूमेंगे हम झूमेंगे।bd।

तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।



इत्र से महका है दरबार,

फूलों से सजा तोरणद्वार,
बनड़ा सा लागो लखदातार,
नज़र ना लग जाए सरकार,
लूण राई वार दूँ,
नज़र तेरी उतार दूँ,
खूब सजा श्रृंगार है,
ये भक्तो का त्यौहार है,
आया जनम दिन झूमेंगे,
झूमेंगे हम झूमेंगे।bd।



मावे मिश्री का केक मँगाए,

श्याम नाम से दे देंगे सजाए,
प्रेमियों को बस ये मिल जाए,
हाथों से आके श्याम खिलाए,
तुझको क्या उपहार दे,
तेरा तुझपे ही हम वार दे,
सेवा में तैयार है,
ये भक्तो का त्यौहार है,
आया जनम दिन झूमेंगे,
झूमेंगे हम झूमेंगे।bd।



तेरे मतवाले प्यारे ये नैन,

चुराए भक्तो का ये सुख चैन,
मिलने की आस लगी मन में,
काटे कटते नहीं दिन रेन,
अर्चू दे बधाई है,
मन ही मन हरषाई है,
तेरा हमपे उपकार है,
Bhajan Diary Lyrics,
ये भक्तो का त्यौहार है,
आया जनम दिन झूमेंगे,
झूमेंगे हम झूमेंगे।bd।



आया जन्मदिन झूमेंगे,

झूमेंगे हम झूमेंगे,
बनके दीवाने घूमेंगे,
घूमेंगे हम घूमेंगे,
छाई कैसी बहार है,
ये भक्तो का त्यौहार है,
आया जनम दिन झूमेंगे,
झूमेंगे हम झूमेंगे।bd।

Singer – Upasana Mehta


Previous articleआये श्याम धणी सरकार लीले पे असवार री
Next articleमेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here