आरती करो हरिहर की करो नटवर की भोले शंकर की

आरती करो हरिहर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।



सिर पर शशि का मुकुट संवारे,

तारों की पायल झनकारे,
धरती अम्बर डोले तांडव,
लीला से नटवर की,
आरती करो शंकर।

आरती करो हरि-हर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।



फणि का हार पहनने वाले,

शम्भू है जग के रखवाले,
सकल चराचर अगजग नाचे,
ऊँगली पर विषधर की,
आरती करो शंकर की।

आरती करो हरि-हर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।



महादेव जय जय शिवशंकर,

जय गंगाधर जय डमरूधर,
हे देवो के देव मिटाओ,
तुम विपदा घर घर की,
आरती करो शंकर की।

आरती करो हरि-हर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।



आरती करो हरिहर की करो,

नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।


Previous articleतेरी पनाह में आया मुझे पनाह तो दे भजन लिरिक्स
Next articleतुम्ही मेरी मैया जीवन खिवैया तुम्ही आसरा हो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 COMMENTS

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here