आज नन्द बाबा के जन्मे कृष्ण मुरार

आज नन्द बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार।bd।

देखे – जन्मे है कृष्ण कन्हाई।



भीनी भीनी खुशबु फैली,

ऐसी चले पुरवाई,
नन्द बाबा के अंगना में है,
बजी आज शहनाई,
धरती झूमि अम्बर झूमा,
धरती झूमि अम्बर झूमा,
झूम उठा संसार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार।bd।



देवी देवताओं ने भी,

अम्बर से भी फूल बरसाए,
दर्शन करने शिव भोला,
कैलाश से चलकर आए,
सांवली सूरत मोहनी मूरत,
सांवली सूरत मोहनी मूरत,
निरखत बारम्बार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार।bd।



यशोदा माँ बाहों के पलना,

में ललना को झुलाएं,
तिरलोकी की मिल गई दौलत,
मन ही मन मुस्काए,
सुन्दर मुखड़ा देख लाल का,
सुन्दर मुखड़ा देख लाल का,
करती प्यार दुलार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार।bd।



नटवर नागर मन मोहन का,

आओ पर्व मनाएं,
आओ उसी को नमन करें और,
आओ बलि बलि जाएं,
जिसके सर पर हाथ हो उसका,
जिसके सर पर हाथ हो उसका,
कभी ना माने हार,
Bhajan Diary Lyrics,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार।bd।



आज नन्द बाबा के,

जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार।bd।

Singer & Lyrics – Shami


Previous articleजबसे देखी ये प्यारी सी मूरत जैन भजन लिरिक्स
Next articleमथुरा जाउंगी सखी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here