बाजे रे शंख और नगाड़े अंजनी के घर ललना पधारे लिरिक्स

बाजे रे शंख और नगाड़े,
अंजनी के घर ललना पधारे,
ललना पधारे प्यारे बाला पधारे,
बाजे रे शँख और नगाड़े,
अंजनी के घर ललना पधारे।।

तर्ज – लल्ला की सुन के मैं आई।



शिव ने ले अवतार लीला रचाई,

मैया अंजनी के घर बजती बधाई,
नगरी में, नगरी में,
नगरी में गूंजे रे जयकारे,
अंजनी के घर ललना पधारे,
बाजे रे शँख और नगाड़े,
अंजनी के घर ललना पधारे।।



मैया ने बालक अनोखा है जाया,

वानर सा रूप प्यारा सबको लुभाया,
रघुवर का, रघुवर का,
रघुवर का सेवक बना रे,
अंजनी के घर ललना पधारे,
बाजे रे शँख और नगाड़े,
अंजनी के घर ललना पधारे।।



धन्य हुए है गगन और धरा भी,

हर्षित हो देवो ने पुष्प वर्षा की,
गाओ जी, गाओ जी,
गाओ जी गीत प्यारे प्यारे,
अंजनी के घर ललना पधारे,
बाजे रे शँख और नगाड़े,
अंजनी के घर ललना पधारे।।



‘आदित्य’ भी देखो खुशियां मनावे,

‘चोखानी’ भक्तो संग मंगल गावे,
बाला ने, बाला ने,
बाला ने दर्शन दिया रे,
अंजनी के घर ललना पधारे,
बाजे रे शँख और नगाड़े,
अंजनी के घर ललना पधारे।।



बाजे रे शंख और नगाड़े,

अंजनी के घर ललना पधारे,
ललना पधारे प्यारे बाला पधारे,
बाजे रे शँख और नगाड़े,
अंजनी के घर ललना पधारे।।

Singer – Aditya Pandit Aadi
Lyrics – Parmod Chokhani Ji


Previous articleचरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में भजन लिरिक्स
Next articleमैं खाटू में जाऊंगा फागण को आने दो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here