दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते भजन लिरिक्स

दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते,
बिहारी जी मुझे वृन्दावन,
बुला क्यूँ नही लेते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते।।



तुम्हे ही ढूंढती रहती है नज़रे मेरी,

बिन तेरे कुछ भी नहीं,
प्यारे जिंदगी मेरी,
आ के इक बार ही सीने से,
लगा क्यों नही लेते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते।।



सुना है पापी भी तर जाते है,

तेरे दर आके,
मैं आ गया हूँ ज़माने की,
ठोकरे खाके,
अपनी चौखट का मुझे पत्थर,
बना क्यों नही लेते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते।।



मैं थक गया हूँ ज़माने के,

ताने बुन बुन कर,
हो गया ‘बावरा’ तेरे दर का,
बस तेरा बनकर,
इस जगत जाल से मुझको भी,
बचा क्यों नही लेते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते।।



दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते,

बिहारी जी मुझे वृन्दावन,
बुला क्यूँ नही लेते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते।।

Singer : Dhiraj Bawra
Suggested By : Avinesh Mourya


Previous articleमैया बही पूरब से आय कुंवारी हैं रेवा माँ नर्मदा भजन
Next articleतेरह पेढिया ऊपर म्हारे श्याम को बंगलो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 COMMENTS

  1. मुझे ये भजन बहुत अच्छा लगा है इतना अच्छा लगा है की मेरे पास शब्द नहीं है बोलने के लिए
    में ये भजन सुनकर कन्हैया की याद में बहुत रोया हूं
    और जब में दुखी होता हु तो ये भजन सुन लेता हूं
    तब मुझे बहुत रोना आता है
    में बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं उनका जिन्होंने ये भजन लिखा है और गाया है ।
    में एक गायक भी हुं तो ये मुझे भजन गाते हुए भी बहुत अच्छा लगता है
    जय श्री कृष्ण ?

  2. Very heart touching bhajan.main kirtan karti hu aur kanha ke bhajan gaati hu.lekin yeh bhajan mujhe bhot badiya lagta hai.mujhe bihari ji ne abhi tak vrindavan nhi bulaya pta nhi kya galti ho gyi mujhse.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here