राम के भक्त हनुमत बजरंगबली अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें

राम के भक्त हनुमत बजरंगबली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें,
हम तुम्हारी तरह सीताराम को जपें,
राह भक्ति की ऐसी दिखाना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।

तर्ज – तुम अगर साथ देने का।



राम को आप वन में थे ऐसे मिले,

जैसे स्वामी को मिलता है सेवक कोई,
आपको को राम सीता भी यूँ मिल गए,
जैसे नैया को मिलता है केवट कोई,
आप की ही तरह राम तारे हमें,
ऐसा सौभाग्यशाली बनाना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।



राम का दूत तुमसा ना आया कभी,

ना ही युग युग में ऐसा कोई आएगा,
आप की निष्ठा की राम की भक्ति की,
ज्ञान की गुण की महिमा ये जग गाएगा,
राम के काज करने को आतुर रहे,
ऐसे सेवा के अवसर दिलाना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।



राम पे विपदा जब कोई आई कहीं,

आपने अपना साहस ना हारा कभी,
राम के संग पीड़ा को सहते हुए,
अपने बल से दिया था सहारा सभी,
राम के गुण सदा आप गाते रहे,
राम महिमा का वर्णन सुनाना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।



तीर खाके लखन ऐसे मूर्छित हुए,

शेष कुछ साँसे तन में ही अटकी रही,
आपने वेग से ऐसे की यात्रा,
जाके लाए थे बूटी वो संजीवनी,
राम ने तुमको जैसे लगाया गले,
ठीक वैसे गले तुम लगाना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।



दास बन राम चरणों में रहते रहे,

राम जी ने तुम्हे भाई माना सदा,
जिस जगह राम सीता जी दिखते रहे,
स्वर्ग है उस जगह तुमने जाना सदा,
हर जगह पत्ते पत्ते कण कण में तुम,
राम सीता के दर्शन कराना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।



सुनलो विनती हमारी ये हनुमान जी,

छल कपट लोभ से दूर रखना हमें,
हो जो अज्ञानता से कोई भूल भी,
हम है बालक समझ माफ़ करना हमें,
राम सीता को पाने के साधन के संग,
सेवा जप तप और संयम सीखना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।



राम के भक्त हनुमत बजरंगबली,

अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें,
हम तुम्हारी तरह सीताराम को जपें,
राह भक्ति की ऐसी दिखाना हमें,
राम के भक्त हनुमत बजरंग बली,
अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें।।

जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान।


Previous articleजीत जायेंगे हम डर की क्या बात है भजन लिरिक्स
Next articleऐवा धूपा री वेला वेगा आवजो राजस्थानी गरबा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here