जय बाबोसा बोलो जय बाबोसा,
घर घर में बस एक ही नाम,
चूरू वाले का गुंजेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय श्री बाबोसा बोलेगा।।
तर्ज – भारत का बच्चा बच्चा।
देवो में ये देव है साँचा,
दुनिया ने ये जान लिया,
हनुमत रूप में आये बाबोसा,
सबने ये पहचान लिया,
बाबोसा की धर्म ध्वजा,,
बाबोसा की धर्म ध्वजा,
देश विदेश में फहरेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय श्री बाबोसा बोलेगा।।
त्रेता युग में श्री राम पधारे,
द्वापर युग में कान्हा,
कलयुग में है आये बाबोसा,
भगतों ने है जाना,
हर संकट को दूर करे,,
हर संकट को दूर करे,
जो हर कष्टों को हर लेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय श्री बाबोसा बोलेगा।।
हर घर मे हो श्री बाबोसा,
है बाईसा की अभिलाषा,
हर भक्त का कल्याण हो,
है दिल मे एक यही आशा,
‘दिलबर’ कोई दिन दुखी,,
‘दिलबर’ कोई दिन दुखी,
दर बदर न डोलेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय श्री बाबोसा बोलेगा।।
जय बाबोसा बोलो जय बाबोसा,
घर घर में बस एक ही नाम,
चूरू वाले का गुंजेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय श्री बाबोसा बोलेगा।।
गायिका – ममता राउत।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365