तेरे भरोसे मेरा जीवन दुनिया की परवाह नहीं

Tere Bharose Mera Jeevan Duniya Ki Parwah Nahi

तेरे भरोसे मेरा जीवन,
दुनिया की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।

तर्ज – होश वालों को खबर।



मेरा जीवन चल रहा था,

दूर थी मंजिल बड़ी,
नैया मेरी लग रहा था,
ऐसे की ऐसे खड़ी,
हाथ तेरे मेरी नैया-2,
मंजिल की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।bd।



सोना चांदी धन और दौलत,

इसकी चाहत क्यों करूँ,
तू है दाता तू है मालिक,
क्यों मेरी चिन्ता करूँ,
तुमसे तुमको मांगता हूँ-2,
और कुछ भी चाह नही,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।



तुमसे ही ‘गोपाल’ बना है,

मेरा ये विश्वास है,
तेरी सेवा में समर्पित,
मेरी इक इक सांस है,
सांस मेरी दी है तुमने-2,
सांसो की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।bd।



तेरे भरोसे मेरा जीवन,

दुनिया की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।

Singer – Akansha Mittal
Writer – Gopal Goyal
9811845745


Previous articleजन जन के प्रभु राम अवध आये है
Next articleथक सा गया हूँ मैं बाबा श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here