गणपति गणेश को उमापति महेश को मेरा प्रणाम है

गणपति गणेश को,
उमापति महेश को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



अंजनी के पूत को,

राम जी के दूत को,
संकट हरने वाले को,
संजीवन लाने वाले को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



कृष्ण कन्हैया को,

दाऊ जी के भैया को,
लाज बचाने वाले को,
प्रेम सिखाने वाले को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



मैया शेरावाली को,

खंडे खप्पर वाली को,
सचियाँ जोतावाली को,
भंडारे भरने वाली को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



राम जिनका नाम है,

अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे धनुर्धारी को,
विष्णु के अवतारी को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



कृष्णा जिनका नाम है,

मथुरा जिनका धाम है,
ऐसे मुरली बजैया को,
गव्वों के चरैया को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



शिव शंकर जिनका नाम है,

कैलाश जिनका धाम है,
ऐसे डमरू बजैया को,
ऐसे भस्म रमैया को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



विष्णु जिनका नाम है,

क्षीर सागर जिनका धाम है,
ऐसे चक्र धारी को,
जग के पालनहारी को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



काली जिनका नाम है,

कलकत्ता जिनका धाम है,
ऐसी खप्पर वाली को,
शक्ति देने वाली को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



श्याम जिनका नाम है,

खाटू जिनका धाम है,
ऐसे हारे के सहारे को,
कलयुग के अवतारी को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।



गणपति गणेश को,

उमापति महेश को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है।।

स्वर – उपासना मेहता।
प्रेषक – नवीन कुमार।
6284121245


Previous articleव्यर्थ क्यों भटकता प्राणी सुबह से शाम रे
Next articleअयोध्या राम की है वहाँ राम विराजेंगे
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here