लागी रे लगन लागी श्याम नाम की लिरिक्स

ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन,
लागी रे लगन लागी,
श्याम नाम की,
दिल में उमंग जागी,
श्याम नाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन।।



तू ही मेरी नैना तू ही,

मेरा पतवार
पार होगी नैय्या मेरी,
पड़ी मझधार,
चल पड़ी है नैय्या मेरी,
तेरे नाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन।।



“चांद सितारों में तुम्हे देखता हूँ

गुलशन के बहारो में तुम्हे देखता हूँ,
यारो के गलियारों में तुम्हें देखता हूँ,
हारो के सहारो में तुम्हे देखता हूँ।”



तेरा ही सहारा बाबा,

तेरा है आधार,
हारे के लिए तेरा,
हुआ अवतार,
मिट्टी भी पावन हो गई,
तेरे धाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन।।



लाखो जनो की तुमने,

सुनी है पुकार,
पल भर में देते सबकी,
बिगड़ी सुधार,
तेरी है भक्ति बाबा,
बड़े काम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन।।



ऐसी लागी लगन लगन लगन,

के में हो गई मगन मगन मगन,
लागी रे लगन लागी,
श्याम नाम की,
दिल में उमंग जागी,
श्याम नाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन।।

Singer – Shivaji Patil
8819041006


Previous articleमुझे मस्ती चढ़ गई रे सांवरिया तेरे नाम की लिरिक्स
Next articleसज रहा खाटू का दरबार मेरे श्याम का शुभ दिन आया
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here