ग्यारस कार्तिक की आई बांटों जी आज बधाई

ग्यारस कार्तिक की आई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।bd।

देखे – ग्यारस चांदण की आई।



सजधज करके खाटू नगरी,

दुल्हन जैसी लागे,
श्याम प्रभु का दर्शन करके,
भाग सभी के जागे,
भक्तों की टोली आई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।bd।



ढोलक चंग मजीरा बाजे,

कहीं बजे शहनाई,
थाल बजे खाटू नगरी में,
नाचे लोग लुगाई,
खुशियों की रात है आई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।bd।



गजब लगे श्रृंगार श्याम का,

चंदा भी शर्माए,
श्याम प्रभु का दर्शन करने,
देवी देवता आए,
वारो मिल लूण और राई,
Bhajan Diary Lyrics,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।bd।



ग्यारस कार्तिक की आई,

बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।bd।

Singer – Romi Ji


Previous articleश्याम तुम्हारे हम भक्तों पर इतने है उपकार लिरिक्स
Next articleपर्वराज पर्युषण प्यारे हमें जगाने आये है
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here