चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है

चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।bd।

तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है।



जाने कितने ही मुझसे बड़े,

तेरी चौखट पे आके खड़े,
खेल नजरों का है आपकी,
जाने कब और किसपे पड़े,
है गनीमत ये बाबा बड़ी,
तूने सेवा में मुझको चुना है,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।bd।



रास्तों की है परवाह नहीं,

हाथ थामे मेरा तू चले,
संग तेरे सफर का मजा,
चाहे मंजिल मिले ना मिले,
कैसे टूटेंगे क्षण से भला,
मेरे सपनों को तूने बुना है,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।bd।



एक जैसा कभी ना रहा,

वक्त बदला है सबका यहाँ,
जिस जगह पे ‘सचिन’ आज है,
कल कोई और होगा वहां,
जिंदगी पानी का ताप है,
गर्म ठंडा कभी गुनगुना है,
Bhajan Diary Lyrics,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।bd।



चाहे दुनिया करे अनसुना,

मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।bd।

Singer – Tanushree Vaishnav


Previous articleपर्वत के पीछे बरसाना गांव गांव में किशोरी रहती है
Next articleधर्म सनातन उत्तम है डंके की चोट पर कहता हूँ
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here