तेरी कृपा का तलबगार हूँ मैं भजन लिरिक्स

पापी नालायक हूँ,
गुनेहगार हूँ मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।bd।



लायक को लायक,

प्रभु क्या बनाना,
काम आपका गिरते,
हुए को उठाना,
तुम्हे पतित पावन,
कहता जमाना,
कर्मो से अपने,
शर्मसार हूँ मैं,
तेरी दया का,
तलबगार हूँ मैं।bd।



कृपा आपकी तो,

भुलाना है मुश्किल,
कर्ज आपका तो,
चुकाना है मुश्किल,
बिन तेरे जीवन,
बिताना है मुश्किल,
जन्मो जनम से,
कर्जदार हूँ मैं,
तेरी दया का,
तलबगार हूँ मैं।bd।



शरण मांगता हूँ मैं,

फैला के बाहें,
कभी तो पड़ेगी,
प्रभु की निगाहें,
होगी कृपा अपनी,
महकेगी राहें,
अदना सा दाता,
कलमकार हूँ मैं,
तेरी दया का,
तलबगार हूँ मैं।bd।



लीला तुम्हारी,

बस तू ही जाने,
‘रोमी’ तुम्हे दाता,
बस अपना माने,
तेरे नाम से जग,
मुझे पहचाने,
सदा ही तुम्हारा,
वफादार हूँ मैं,
Bhajan Diary,
तेरी दया का,
तलबगार हूँ मैं।bd।



पापी नालायक हूँ,

गुनेहगार हूँ मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।bd।

Singer – Sardar Romi Ji


Previous articleरे मन प्रति स्वांस पुकार यही जय राम हरे घनश्याम हरे
Next articleसांवरे तुमने कैसा ये जादू किया लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here