मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का,
आना जाना है शेरोवाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का।।
देखे – तेरे दर पे ओ मेरी मईया।
भक्त होकर भी देवता है वो,
भक्त होकर भी देवता है वो,
भक्त होकर भी देवता है वो,
जो दीवाना है शेरोवाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का।bd।
मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मेरा गाना है शेरोवाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का।।
स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
दर सुहाना है शेरोवाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का।bd।
अपने मन में उतार लो माँ को,
अपने मन में उतार लो माँ को,
अपने मन में उतार लो माँ को,
दर्श पाना है शेरोवाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का।।
ये ‘अविनाश’ कम नहीं होता,
ये ‘अविनाश’ कम नहीं होता,
ये ‘अविनाश’ कम नहीं होता,
वो खजाना है शेरोवाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का।bd।
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का,
आना जाना है शेरोवाली का,
मै दीवाना हूं शेरावाली का।।
Request By – Omprakash Kushwaha