दर्शन दे दो माँ एक बार,
आ जाओ माँ शेरा वाली,
आ जाओ माँ शेरा वाली,
क्यों करती लाचार,
दर्शन देदो मां एक बार।।
मै सेवक नादान आप का,
भरा हुआ संसार पाप का,
एक पल भी ना पार बसाती,
कोई नहीं यहाँ मेरा साथी,
दिखला अपनी शान निराली,
कर मेरा उद्धार,
दर्शन देदो मां एक बार।।
जीवन में है घोर अधेरा,
पल पल मुझ को गम ने घेरा,
आचल की छंईया माँ कर दे,
मेरे सर पे हाथ तू धर दे,
दूर हटा ये गम की बदली,
हो कर शेर सवार,
दर्शन देदो मां एक बार।।
तू है माँ बडी भोली भाली,
भरती सब की झोली खाली,
दया तेरी जो माँ हो जाए,
मेरी भी किसमत जग जाए,
मैने भी तेरी सेवा ठाली,
ले चल परली पार,
दर्शन देदो मां एक बार।।
कण कण तेरा नूर माँ छाया,
कितना सुन्दर जगत रचाया,
ऋषि देवता सब गुण गाए,
बृह्मा विष्णु शिव हरषाए,
सुरेन्द्र सिंह बन आया सवाली,
खड़ा माँ तेरे द्वार,
दर्शन देदो मां एक बार।।
दर्शन दे दो माँ एक बार,
आ जाओ माँ शेरा वाली,
आ जाओ माँ शेरा वाली,
क्यों करती लाचार,
दर्शन देदो मां एक बार।।
गायक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853