तेरे चूहे ने करे है कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
आटा भी खाया मेरा,
चावल भी खाया,
और खाई चने की दाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।
आलू भी खाए मेरे,
गोभी भी खाई,
और खाए टमाटर लाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।
केले भी खाए और,
आम भी खाए,
मेरे खाए लाल अनार,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।
जब मंदिर में जोत जगाए,
मेरा खाया सारा प्रसाद,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।
जब चूहे तेरे दर्शन होवे,
तूने कर दिया मालामाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।
तेरे चूहे ने करे है कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
आटा भी खाया मेरा,
चावल भी खाया,
और खाई चने की दाल,
गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे हैं कमाल,
गणेश तेरे चूहे ने।।
स्वर – नंदिनी गुप्ता।
प्रेषक – सागर सांवरिया।
9211947046