ओ दादा जोत पे आईए हो दादा खेड़ा भजन

ओ दादा जोत पे आईए हो,
गांव खेडके आले आ के,
दर्श दिखाइए हो।।



हो मने सुनी से दादा खेड़ा,

बिगड़े काम बनावे,
जो भी तेरे दर पे आवे,
सुता भाग जगावे,
मेरा भी भाग जगाइए हो,
गांव खेडके आले आ के,
दर्श दिखाइए हो।।



हो सीले-सीले पानी ते मैं,

दादा तने नवाऊं,
और बनवा के ने खीर पूरी मैं,
तेरा भोग लगाऊं,
तू आ के भोग लगाइए हो,
गांव खेडके आले आ के,
दर्श दिखाइए हो।।



हो धोली चादर दादा तेरे,

दर पे ले के आया,
सारे ला दिए ठाठ तने,
मेरी करी निरोगी काया,
मेरा भी भाग जगाइए हो,
गांव खेडके आले आ के,
दर्श दिखाइए हो।।



तेरी दया ते गांव खेड़का,

गुरु द्वारा पाया,
गुरू नीरज शर्मा ते दादा,
मने सर पे हाथ टिकाया,
‘अनुपम शर्मा’ ने गान सिखाईए हो,
गांव खेडके आले आ के,
दर्श दिखाइए हो।।



ओ दादा जोत पे आईए हो,

गांव खेडके आले आ के,
दर्श दिखाइए हो।।

गायक – अनुपम शर्मा।
7988430353


Previous articleओ हारे के सहारे दुखिया रो रो पुकारे
Next articleमने धर दिया लाल लंगोट झुम के आ बाबा
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here