सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अम्बर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा,
मैं देखूं बार बार तुझको।bd।
तर्ज – मेरा यार दिलदार बड़ा।
बागों का हर फूल तेरे,
गजरे में समाया,
गहरा गहरा कजरा किसने,
आँखों में लगाया,
नज़र कहीं ना लग जाए,
मैं ले लूँ तेरी बलैया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको।bd।
मोर मुकुट माथे पे तेरे,
हाथों में मुरलिया,
सांवरी सूरत पे दिल,
दीवाना है है सांवरिया,
चितवन तेरी जादूगारी,
बांकी अदा निराली,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको।bd।
एक तो ये श्रृंगार,
ऊपर से तेरी मुस्कान रे,
तेरी इस अदा पे हाये,
दिल मेरा कुर्बान रे,
‘सौरभ मधुकर’ श्याम मैं,
तुझ पर जाऊं वारि वारि,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको।bd।
सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अम्बर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा,
मैं देखूं बार बार तुझको।bd।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar