जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए

जबसे किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए,
मन को मिला अमन,
के मेरे भाग खुल गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।

देखे – जबसे मिली शरण।



खाटू वाले तेरा दर,

लगता है कितना सुन्दर,
सजा हुआ है फूलों से,
बैठे हो जिसके अंदर,
दुःख का हुआ दमन,
दुःख का हुआ दमन,
के मेरे भाग जग गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।



ये मेरा दिल झूम उठा,

उनके चरणों को चूम उठा,
आई बहारें गुलशन में,
रहमत का सागर झूम उठा,
रहमत का सागर झूम उठा,
खिलने लगे सुमन,
के मेरे भाग जग गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।



श्याम तो ऐसी हस्ती है,

बसाते उजड़ी बस्ती है,
इनका हुआ अभिषेक जहाँ,
रहमत तो वहां बरसती है,
रहमत तो वहां बरसती है,
नादान सत्य का तन,
के मेरे भाग जग गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।



जबसे किया नमन,

के मेरे भाग खुल गए,
मन को मिला अमन,
के मेरे भाग खुल गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।

Singer – Abhishek Kundra & Priyanka Chauhan


Previous articleतेरा दीवाना हो गया श्याम भजन लिरिक्स
Next articleतेरी हर मुश्किल को बाबा आसान कर देगा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here