स्वर्ण पर्वताकार शरीरा श्री हनुमान कहावे लिरिक्स

स्वर्ण पर्वताकार शरीरा,
श्री हनुमान कहावे,
सालासर के स्वर्ण कलश पर,
लाल ध्वजा लहराये।।



सालासर में सोना बरसे,

जब चाहे अजमालो,
इस पारस पत्थर को छु लो,
जीवन सफल बनालो,
स्वर्ण अवसर मिल गया कही ये,
अवसर निकल ना जाये,
सालासर के स्वर्ण कलश पर,
लाल ध्वजा लहराये।।



सवामणी का धणी देव ये,

करता काम सवाया,
सवामणी ने ना जाने,
कितनों का भाग्य जगाया,
सवामणी का भोग चुरमा,
सरजिवन बन जाये,
सालासर के स्वर्ण कलश पर,
लाल ध्वजा लहराये।।



केशरीनंदन के चरणों से,

रंग केशरी पा लो,
पवन कुंड के हवन कुंड की,
भस्मी अंग रमा लो,
इस भस्मी से मिट्टी की,
काया कंचन हो जाये,
सालासर के स्वर्ण कलश पर,
लाल ध्वजा लहराये।।



भक्त शिरोमणी मोहनदास जी,

स्वर्ण में अलख जगाया,
सालासर दरबार सजीला,
स्वर्ण छत्र की छाया,
भक्तीभाव की गुणमाला,
‘राजेन्द्र’ आज चढ़ाये,
सालासर के स्वर्ण कलश पर,
लाल ध्वजा लहराये।।



स्वर्ण पर्वताकार शरीरा,

श्री हनुमान कहावे,
सालासर के स्वर्ण कलश पर,
लाल ध्वजा लहराये।।

गायक – नवरत्न पारीक।
सुजानगढ़ 9887140192


Previous articleचाकर राख ले सांवरिया तेरो बहुत बड़ो दरबार लिरिक्स
Next articleतेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here