जीवन चार दिनों का मेला भजन लिरिक्स

जीवन चार दिनों का मेला,
साथी सखा कोई चले ना,
माया भी तेरे साथ रहे ना,
उड़ जाए हँस अकेला,
जीवन चार दिनो का मेला।।

तर्ज – मेरा परदेसी ना आया।



क्यों कहता है मेरी मेरी,

ये माया ना तेरी ओ,
माटी में मिल जाए एक दिन,
हो जाए राख की ढेरी,
हाथ पसारे जायेगा तु,
साथ ना जाए धेला,
जीवन चार दिनो का मेला।।



मोह माया के सब हैं फंदे,

मात पिता सुत नारी ओ,
दो गज कफन भी साथ ना जाए,
काया नगन उघारी,
चिडिया वाला रेन बसेरा,
जीवन व्यर्थ झमेला,
जीवन चार दिनो का मेला।।



घर ये किराये का तुझे एक दिन,

करना पडेगा खाली ओ,
चाहे जितने जतन तू करले,
मौत टले ना टाली,
ऐसा इंसा कौन यहाँ पर,
जिसने दुख ना झेला,
जीवन चार दिनो का मेला।।



पुण्य पाप मुक्ति का मारग,

कहते बसई वाले,
गुरु कैलाशी कहते ‘जीतू’,
गुण कान्हा के गाले ओ,
गुरु बाबू बड उज्ज्वल ने तो,
खेल है ऐसा खेला,
जीवन चार दिनो का मेला।।



जीवन चार दिनों का मेला,

साथी सखा कोई चले ना,
माया भी तेरे साथ रहे ना,
उड़ जाए हँस अकेला,
जीवन चार दिनो का मेला।।

ये भी देखे – जीवन तो भैया एक रेल है।

लेखक – जीतू योगी।
9653865703


 

Previous articleतेरी जय हो जय हो पवनकुमार भजन लिरिक्स
Next articleमैं क्या जानूँ मेरे रघुराई भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here