तेरी जय हो बजरंग बाला,
ओ माँ अंजनी के लाला,
ये पवन पुत्र बलवाना,
बाबा बजरंगी मतवाला,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।
है महावीर हनुमान,
ये भक्त लगावे ध्यान,
भक्ति में होके मगन,
मिलकर करे गुणगान,
कोई ढोल मंजीरा बजावे,
कोई ताल से ताल मिलावे,
कोई मीठे स्वर से बाबा,
ये भक्त तुमको रीझावे,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।
है राम भक्त हनुमान,
तेरी महिमा जग में महान,
घर घर में तेरी पूजा,
तेरी अजब अनोखी शान,
सबका ये देव निराला,
भक्तो का ये रखवाला,
भक्तो की रक्षा करता,
घर घर में करे उजाला,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।
तेरी जय हो बजरंग बाला,
ओ माँ अंजनी के लाला,
ये पवन पुत्र बलवाना,
बाबा बजरंगी मतवाला,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।
गायक – कुणाल दाधरु मुम्बई।
लेखक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365