जग की नहीं जरुरत हम तो श्याम कृपा में पलते है लिरिक्स

Jag Ki Nahi Jarurat Hum To Shyam Kripa Me Palte Hai

जग की नहीं जरुरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते है,
आगे आगे खाटू वाला,
आगे आगे खाटू वाला,
हम तो पीछे चलते है,
जग की नही जरुरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते है।bd।

तर्ज – नगरी नगरी द्वारे द्वारे।



हम उस बाग के फूल है प्यारे,

श्याम धणी जिसका माली,
भवरों से डर कैसा हमको,
श्याम करे जब रखवाली,
इनकी कृपा से सींचे जाए,
फूल वो दिन दिन खिलते है,
जग की नही जरुरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते है।bd।



जग के झूठे सेठों से बस,

मेरा इतना कहना है,
जिसके इशारे गोलू नाचे,
वो बस श्याम की बैना है,
जग क्या बिगाड़े उसका जो,
श्री श्याम कृपा से पलते है,
Bhajan Diary Lyrics,
जग की नही जरुरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते है।bd।



जग की नहीं जरुरत हम तो,

श्याम कृपा में पलते है,
आगे आगे खाटू वाला,
आगे आगे खाटू वाला,
हम तो पीछे चलते है,
जग की नही जरुरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते है।bd।

Singer – Abhishek Agarwal


Previous articleतुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा श्याम भजन लिरिक्स
Next articleअंजनीसुत केसरी नंदन ने श्री राम के कारज सारे है लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here