कबसे खड़ा है दास तुम्हारा चौखट पे सरकार लिरिक्स

कबसे खड़ा है दास तुम्हारा,
चौखट पे सरकार,
काहे देखे दूर दूर से,
बाथि घाल ले यार,
काहे देखे दूर दूर से,
बाथि घाल ले यार।bd।

तर्ज – चांदी जैसा रंग है।



दुनियादारी में सांवरिया,

मन खाए हिचकोले,
मैंने सुना तू प्रेम के बदले,
अपना सब कुछ तोले,
ना जाने फिर दुनिया बाबा,
इधर उधर क्यों डोले,
तेरे नाम की मस्ती में,
बजते है मन के तार,
काहे देखे दूर दूर से,
बाथि घाल ले यार।bd।



मेरी हिम्मत और भरोसा,

अब दातार तुम्ही हो,
जब भी जनम लूँ मैं सांवरिया,
तुझसे डोर बंधी हो,
हरपल मेरी अखियां तेरी,
राह में श्याम बिछी हो,
समझ गया मैं एक तू सच्चा,
झूठा सब संसार,
काहे देखे दूर दूर से,
बाथि घाल ले यार।bd।



किसी के तूने खेत है जोते,

किसी का भात भरा है,
किसी की कुटिया महल बनाई,
किसी की ढाल बना है,
‘ललित’ का मनवा भी तेरे,
उस प्रेम को तरस रहा है,
जन्मों की अब प्यास बुझाना,
होता इंतजार,
Bhajan Diary Lyrics,
काहे देखे दूर दूर से,
बाथि घाल ले यार।bd।



कबसे खड़ा है दास तुम्हारा,

चौखट पे सरकार,
काहे देखे दूर दूर से,
बाथि घाल ले यार,
काहे देखे दूर दूर से,
बाथि घाल ले यार।bd।

Singer – Sheetal Pandey Ji


Previous articleजन्मे प्रभु श्याम कन्हाई है भजन लिरिक्स
Next articleलिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here